: गोपाल मिश्र। पथरदेवा बीआरसी पर किया गया शिक्षक सम्मान सामारोह का आयोजन।चित्र परिचय:टीपी त्रिपाठी शशि देवरिया संवाददाता:शिक्षक दिवस पर पथरदेवा बीआरसी पर शिक्षक सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र द्वारा ब्लाक के बेहतर शिक्षकों को प्रमाण पत्र व लेखन सामग्री भेट कर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते बीईओ गोपाल मिश्र ने कहा कि शिक्षक एक मिशन के लिए होता है, और वह मिशन है देश की भावी पीढी को शिक्षित करना है। साथ ही बालक के आंतरिक शक्तियों को बाहर निकाले का कार्य करते हुए छात्रों को प्रेरित कर अच्छा नागरिक बनाए। शिक्षक अगर बच्चो में शिक्षा का अलख नही जगा सकता है तो वह शिक्षक नही कर्मचारी है।आज़ समाज मे मात्र एक शिक्षक ही है जो हमेशा अपने छात्रों को अपने से बङा बनाना चाहता है।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष रामबालक सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान एआरपी जितेंद्र यादव,प्रमोद गौतम,आनन्द सिंह,गिरिजेश कुशवाहा, रमेश तिवारी,प्रवीण घर द्विवेदी,करुणेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।पथरदेवा में सम्मानित होने वाले शिक्षक:उमाशंकर द्विवेदी,पंकज कुमार पांडेय, रंजना उपाध्याय,जवाहर यादव,गीता भगत,सुमन पटेल, माधुरी, बब्बन प्रसाद, रमावती,शहाबुद्दीन सिद्दीकी, केशव शाही,राकेश कुमार मणि,बृजलाल यादव,सुषमा रौनियार रहे।