आदि का वितरण किया गया ,जनता द्वारा की जा रही प्रशंसा।श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के समस्त अधि0/प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों/कर्म0गण को थाना क्षेत्रों में जरुरतमंद/गरीब लोगो की मदद करने के सम्बन्ध में निरन्तर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है।
इसी क्रम में दिनाँक 15.08.21 को *स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जनपद शाहजहाँपुर के थाना पुवायाँ पर श्री वी.एस. वीर कुमार क्षेत्राधिकारी पुवायाँ, श्री के.बी. सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ एवं थाना पुवायाँ पर नियुक्त उप निरीक्षक,महिला आरक्षी,एवं आरक्षीगण द्वारा थाना क्षेत्र पुवायाँ के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को चिन्हित कर अनाज, राशन, खाद्य सामग्री, मिस्ठान आदि वितरण किया गया*, जरुरतमंद/गरीब लोगो की मदद करने को लेकर थाना क्षेत्र में थाना पुवायाँ पुलिस की अत्यन्त सराहना एवं भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।इसी तरह जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जनता को जीवन यापन सम्बन्धी किसी तरह की असुविधा न हो , के लिये प्रत्येक सम्भव मदद प्रदान की जा रही है, जिसके लिये जनता द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस को धन्यवाद भी दिया जा रहा है।