स्वास्थ्य व चिकित्सा कर्मचारियों से परेशान किसान यूनियन ने किया सीएमओ ऑफिस का घेराव

नोडल अधिकारी डॉ रोहिताश ब पंकज अग्निहोत्री पर पूरे जिले के झोलाछाप डॉक्टरों से वसूली के लगे आरोप

शाहजहांपुर भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने कहा जबसे जिला चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर जिले में आए हैं तब से लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही खराब चल रही है चाहे सीएचसी हो या पीएचसी को हर जगह डाक्टरों व स्टाफ की मनमानी रिश्वतखोरी चरम सीमा पर हाल ही में सीएचसी की लहर पर तैनात महिला डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिला को बिना रिश्वत ली है हाथ लगाने से मना कर दिया तथा रिश्वत लेते हुए वीडियो भी वायरल हो चुका है लेकिन महिला डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इसी तरह झोलाछाप डॉक्टर गांव से लेकर शहर तक में बेखौफ क्लीनिक चला रहे हैं लोगों की जिंदगी और से खेल रहे हैं कई लोगों की मौत हो चुकी हैं हाल ही में झोलाछाप डॉक्टर मनीष सक्सेना महामंद जलाल नगर बच्चे को एक्सपायर इंजेक्शन लगने से बच्चे की जान जाते-जाते बची जिसकी शिकायत जिला अधिकारी से लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी तक की गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के चलते आला अधिकारियों जिला चिकित्सा संबंधित जिला चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी डॉ रोहिताश कर्मचारी पंकज अग्रहरि समाज झोलाछाप डॉक्टर मनीष सक्सेना रिपोर्ट दर्ज कराई जाए यदि उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी 16 तारीख को धरना प्रदर्शन जिला चिकित्सा अधिकारी का घेराव करने के लिए तैयार है इस दौरान आंदोलन में किसी भी घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी यह भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने कहा था जिसके चलते आज सीएमओ ऑफिस का घेराव किया गया गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी शिकायतों पर निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया