में पुलिस चौकी से महज डेढ़ सौ मीटर शाहजहांपुर मुरादाबाद स्टेट हाइवे 43 को ग्रामीणों में बिजली की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया।सूचना मिलते ही कलान थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरन्त फोन कर जाम खुलवाया।आपको बता दे कलान बिजलीघर से क्षेत्र के फीडर गरेली 1 व 3 को बिजली आपूर्ति न मिलने से किसान व ग्राम परेशान हैं किसानों द्वारा कड़ी मेहनत कर धान की रोपाई की है लेकिन एक ओर मानसून ने धोखा दिया तो दूसरी ओर बिजली रुला रही है किसानों को एक घण्टे भी बिजली नहीं मिल पा रही है जबकि खण्ड की अन्य 6 फीडर लगातर सुचारू रूप से चल रहे हैं।गम्भीर समस्या का सामना करते हुए किसान आज चक्का जाम के लिए मजबूर हुए पुलिस की सूचना पर विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ आए लेकिन वह अपनी मजबूरियों का पाठ पढ़ाकर चले गए और एक बार फिर क्षेत्र के किसानों को मायूसी हाथ लगी।