हंगामा करना शुरू कर दिया जब हमने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि वह काफी समय से सफाई कर्मचारी नौकरी से निलंबित चल रहा था विकास भवन में घुसकर उसने हाई वोल्टेज ड्रामा चालू कर दिया विकास भवन में सभी कर्मचारी तमाशबीन होकर वह सफाई करमचारी का ड्रामा देखने में मस्त हो गए जब सफाई कर्मचारी से बात की गई तो बह स्पष्ट लफ्जों में नहीं बोल पा रहा था क्योंकि उसकी हालत शराब के नशे में मालूम चल रही थी सफाई कर्मचारी ने विकास भवन में काफी तांडव मचा रखा फिलहाल अभी इस मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई आखिर या सफाई कर्मचारी किस वजह से विकास भवन में तांडव कर रहा साथ ही साथ किसी पर पैसे लेने का आरोप भी लगा रहा था जो साफ लफ्जो में नहीं बोल पा रहा