धूमिल करने की हो रही है साजिश थाना रामचंद्र मिशन मैं कई बार तहरीर देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही शाहजहांपुर जनपद में वैसे तो कई मामले देखने को मिलते हैं लेकिन जो मामला आज संज्ञान में आया है वह सच में सबसे अलग है शहर के मोहल्ला मिश्रीपुर प्रधान ने बताया के प्रधान पति रूपराम ने बताया की ग्राम ताहवर गंज मिश्रीपुर चौराहे पर मेन रोड पर एक लड़का मोमोज का ठेला लगाता है और शाम होते ही उस ठेले पर जमकर शराब पिलाई जाती है साथ ही स्थित इलाके में गंदगी भी करते हैं शराब पीने के बाद शराबी वहां स्थित अड़ोस पड़ोस की दुकानों पर आए हुए ग्राहकों से अभद्रता करते हैं जिससे वहां की जनता और दुकानदारों को भीषण परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ता है जब प्रधान पति ने इस बात का विरोध किया तो ठेले वाले मोहित ने प्रधान पति से अभद्रता की और अपने साथियो के साथ प्रधान पति की छवि धूमिल करने मे लग गया और प्रधान पति को जान से मारने की धमकी देने लगा प्रधान पति रूप राम ने घटना की सूचना थाना राम चन्द्र मिशन में दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं….