ने आज अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध असलहों व एक सांचा के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की जनपद के थाना गाजीपुर प्रभारी नीरज यादव व उनकी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम फूलवामऊ तिराहे से एक स्कार्पियो में बैठे आरोपियों के पास से तीन 315 बोर के अवैध असलहे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद बड़ा गाँव स्थित अवैध असलहा फैक्टरी से अन्य निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे व सांचा बरामद किया। वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की आज जिले के गाजीपुर थाने की पुलिस टीम को अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर बड़ी सफलता मिली है। एसपी ने बताया की यमुना पट्टी क्षेत्र से पकड़े गए आरोपियों द्वारा बड़ा गाँव स्थित फैक्टरी से अवैध असलहों को ले जाकर बेचना था जिनका प्रयोग आगामी विधानसभा चुनाव में होना था। वहीं अवैध असलहा फैक्टरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के मनोबल को बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25000 का इनाम देने की घोषणा की है।