.
चोरी के आभूषणों सहित 48 हजार रुपया बरामद
शाहजहांपुर थाना बण्डा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के आभूषण और 48 हजार पांच सौ रुपए भी बरामद किए हैं। पकड़े गए ठगों ने बीते 27 अगस्त की रात बिहार की एक महिला से बंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की सुरासिर नाथ मंदिर में शादी कराई थी और उसी रात उक्त लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे सहित उसके परिवार को नशीला पदार्थ खिलाया और आभूषण व रुपया चोरी करके फरार हो गई थी।
पुलिस पूछताछ में ठगों ने बताया कि वो लोग शादी कराने के नाम पर लोगों से रुपया लेते हैं और दुल्हन द्वारा रात में ही दूल्हे और उसके परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर घर की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो जाते हैं।