पुलिस के मुताबिक घटना संदिग्ध, तफ्तीश जारी शाहजहांपुर,यूपी के नगर कोतवाली क्षेत्र में कल दिनदहाड़े एक घर से बदमाशो ने लाखों के ज़ेवर और नगदी लूट ली। घर मे उस वक्त केवल दो महिलाएं थी जब इस वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। जिससे जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाए।दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मतानी निवासी नासिर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दोपहर करीब एक बजे के आसपास जब उनके घर मे उनकी पत्नी और बेटी थी तभी कुछ अज्ञात लोग घर मे घुस आये और तमंचे और चाकू की नोक पर उन्हें डरा धमकाकर उनसे लॉकर की चाबी ले ली। इसके बाद उन लोगो ने लाखों के ज़ेवर और नगदी को एक बैग में भर लिया और फरार हो गए।
वहीं शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यही नही उन्होंने यह भी बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है जांच करके जल्द ही खुलासा किया जाएगा।