के मो० लोहारो वाले चौराहे का विवैक मौर्या शूगर का मरीज़ है जिसको डा०ने बीना चीनी के काफी पीने की सलाह दी जिसको वह पांच वर्ष से पीता चला आ रहा है और मार्केट में कहीं से काफी खरीद लेता था लेकिन बीते दिन हरजीत जर्नल स्टोर कचेहरी चौराहे से निकलते समय वहां से काफी खरीद कर घर लाया और तैयार करके जैसे पी तत्काल उसे पलटियां और लूज़ एवाशन के साथ साथ खून आने लगा जिससे परिवार के लोगों के साथ साथ विवैक भी घबरा गया आनन फ़ानन पुराने ज़िला सरकारी अस्पताल में दिखाया जिससे स्तीथी में सुधार होते ही हरजीत जर्नल स्टोर को पुरी बात बताई जिससे वह मानने को तैयार नहीं हुआ और बोला 80.रुपये लेलो मेरी पैकिंग वापस करदो विवैक का कहना है यह वही हरजीत जर्नल स्टोर वाला है जिसके पास से फ़र्जी मैगी बड़े पैमाने पर पकड़ी गई थी और हरजीत और विवैक मौर्या के बीच तू तू मैं मैं होने पर विवैक मौर्या वापस आया और हरजीत जर्नल स्टोर को नोटिस जारी कर दिए विवैक का कहना है मेरा मक़सद जनता को बताना है की किसी दुसरे के साथ यह घटना हो ताकी बड़ी अनहोनी होने से बचा जा सके बीती रात विवैक ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पुरा मामला बताया