ओवरटेक करते हुए लाल पंप के पास भिड़ गए! ऊपर वाले की मेहरहरबानी यह कि किसी के भी चोट नही लगी लेकिन कुछ गर्मा गर्मी के बाद दोनो पक्षो ने इंसानियत का परिचय देते हुए समझौता किया! इस समझौते का आधार बना और सुलह करा कर एक नेक काम करके बहुत खुशी महसूस हुई!