है: सुरेश कुमार खन्ना दून इंटरनेशनल स्कूल में महाभारत साइकोलॉजी पुस्तक क विमोचन संपन्न शाहजहांपुर 11 सितंबर (बेलाग ख़बर)। दुनिया के ग्रंथों में गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो हमें जीने की कला सिखाता है और इसी से हमारी लाइफ में स्टाइल आता है।यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का, जो शनिवार को दोपहर के वक्त शहर के दून इंटरनेशनल स्कूल सभागार में जसमीत साहनी लिखित पुस्तक “महाभारत साइकोलॉजी”के विमोचन अवसर पर मीडिया के बीच बोल रहे थे। उन्होंने कहा गीता और महाभारत दोनो अपना अलग-अलग महत्त्व रखते हैं।मसलन महाभारत इतना प्रचलित ग्रंथ है कि अक्सर घरों में झगड़ा होने पर महाभारत की संज्ञा तक दे दी जाती है। कहने का आशय है कि इन ग्रंथों को पढ़ने के बाद ही हम अपने माइंड को सेट करते हैं। श्री खन्ना ने आगे कहा इतिहासकार हों या लेखक उनकी सोच कहीं न कहीं उन पर हावी जरूर रहती है। उन्होंने श्री जसमीत के पुरुषार्थ को बधाई देते हुए कहा कि अभी उन्होंने उनकी किताब का अध्ययन नहीं किया है, लेकिन जो भी लिखा जाए वह चर्चित होने के लिए नहीं बल्कि तथ्यों और अध्यन के आधार पर ध्यान में रखकर ही लिखेंक ताकि किसी की आस्था को जरा भी ठेस न पहुंचे। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर लेखक जसमीत साहनी नेअपनी पुस्तक पर बोलते हुए कहा कि मेरी पुस्तक में महाभारत को तीन भागों में बांटा गया है और तीनों भागों में मेरे द्वारा भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की गई है ताकि पाठकों को सत्य की जानकारी हो सके। यह किताब युवाओं में सनातन संस्कृति के प्रति गर्व को उत्पन्न करेगी। वरिष्ठ पत्रकार ओंकारमनीषी के संचालन संपन्न हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री खन्ना का पुष्प वर्षा,माल्यार्पण कर स्वागत और बाद में उन्हें व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पूर्व में मंत्री खन्ना ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक बृजेंद्र साहनी,प्रधानाचार्या शमा जैदी, सचिन बाथम, नरेंद्र त्यागी ,अनूप गुप्ता ,हरप्रीत माटा ,रोहित बहल, किशोर गुप्ता, संजय गुप्ता,नरेंद्र सक्सेना आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।