दोबारा वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने बूथों को मजबूत करने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री जेपी नड्डा जी ने शनिवार को यूपी में ‘बूथ विजय अभियान’ को शुरू किया। इस दौरान मा. श्री जेपी नड्डा जी ने राज्य में दोबारा से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया। दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बूथ विजय अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में आज उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के पूर्व जनप्रिय सांसद व एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार जी ने भी ग्राम नत्थापुर व ग्राम सिलुआ में शक्ति केंद्र प्रभारी तरुण दीक्षित के आवास पर ‘बूथ विजय अभियान’ के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री जेपी नड्डा जी के विचारों को सुना। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार जी के साथ ब्लाक प्रमुख खुटार नमित दीक्षित, सोनू अवस्थी, वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश दीक्षित लखीमू, हरिओम मिश्रा, नवतेज सिंह, बलदेव सिंह, मिंटू, सबीर अली प्रधान, एहसान अली, लखबीर सिंह, मुन्नालाल, बलविंदर बीडीसी , राशिद, अमृतपाल सिंह, बूथ अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।