बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहाआज़ादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा एक्शन महोत्सव के अन्तर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की साइकिल रैली का आज शाहजहांपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शहीद उद्यान पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व एसपी श्री एस आनन्द के नेतृत्व में पुलिस दल, एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ियों ने पुष्प वर्षा कर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। उद्यान के प्रवेश द्वार पर सभी का तिलक लगाकर व माला पहनाकर अभिनदंन किया गया। इस मध्य गुरु नानक पाठशाला के बच्चों के बैंड व देशभक्ति पूर्ण जयघोष ने माहौल को जोश से भर दिया।तदोपरान्त सभी के द्वारा अमर शहीदों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया।इस कार्यक्रम के बाद रैली गांधी भवन में आकर सभा में परिवर्तित हो गई। जहां स्वागत सम्बोधन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा दिया गया तथा इस मौके पर एसपी एस आनंद ने पुलिस प्रशासन की ओर से दल के यात्रियों का स्वागत किया।टीम लीडर असिस्टेंट कमांडेन्ट आशकार हुसैन ने भव्य स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुए समारोह में गुरु नानक पाठशाला बच्चों ने कंचन मिश्रा व पूनम शर्मा के निर्देशन में व डॉ सुदामा प्रसाद के बच्चों ने मधुमिता डे के निर्देशन में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सीओ सिटी, डीआईओएस शौकीन सिंह यादव, सहायक नगर आयुक्त द्वय अंगद गुप्ता, रश्मि भारती, दपिन्दर कौर, निकहत परवीन, साहिल इक़बाल, मो सईद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।