एडीजी की क्लास में सदर पुलिस पूरी तरह से फेल
सुनवाई ये देखने सदर थाने पहुचे थे एडीजी शाहजहांपुर, यूपी में आज अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र बरेली जोन बरेली ने रिजर्व पुलिस लाइन के मुख्य द्वार और पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने महिला बैरक और वीआईपी रूम का निरीक्षण किया।
वहाँ से निरीक्षण के उपरांत वह थाना दिवस पर आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है या नही इसके लिए वह कोतवाली सदर बाज़ार पहुँचे। यहाँ पहुँचते ही फरियादियों के न होने पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल से पूछा की क्या कोई फरियादी नही आता थाने पर। इसके बाद वह थाने के कार्यालय में पहुँचे और इंस्पेक्टर से पूछा कि क्या आप अपने थाने के सिपाहियों और दरोगा को नाम से जानते तो कागज पर सभी के नाम लिख कर दिखाओ और वह भी ईमानदारी से। लेकिन वह नही लिख पाए।इसके बाद उन्होंने थाने में ही मानो एक क्लास लगा दी और सिपाहियो,दरोगा से धाराओं सहित तमाम सवाल पूछे लेकिन जबाब नही मिला। हालांकि वहां मौजूद पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन एडीजी की परीक्षा में सभी फेल हो गए। उधर थाने के चर्चित दरोगा मंगल सिंह फरियादियों को थाने के बाहर रोकने का काम करते रहे। बहरहाल जैसे तैसे निरीक्षण पूरा होने के बाद जब एडीजी वहाँ से निकले तो सभी ने चैन की सांस ली।