की संगोष्ठी पाल मेडिकोज, जलाल नगर निगोही रोड, शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष डा बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई,संगठन के जिला उपाध्यक्ष अरशद खान, जिला महासचिव मो0 यूसुफ ,जिला सचिव आशीष यादव मौजूद रहे।विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर चिकित्सा स्वस्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट के महत्व पर चर्चा हुआ,मुख्य अतिथि जी ने कहा की डाक्टर संवर्ग को इंजन और फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य चलाने का ईंधन रूपी पहिया बताए,विशिष्ट अतिथि ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में फार्मसिट एक कड़ी है,जो दवा विशेषज्ञ और ड्रग काउंसलर की भूमिका निभाते है।जिलाध्यक्ष जी ने बताया की विश्व फार्मासिस्ट दिवस को तुर्की के इस्तांबुल में प्रथम दिवस 25 सितंबर 2009 को बनाया गया,और लगातार 13 साल से बनाया जा रहा है,इसी क्रम में फार्मासिस्ट के सम्मान और इनके योगदान को जीवंत रखने हेतु,मनाया जा रहा है,फार्मेसी आपके स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय है,इस अवसर पर उपस्थित अन्य फार्मासिस्ट बंधु उपस्थित रहे,सुनील पाल,कुलदीप सिंह,मो0 अहमद,मो0 हयात , हर्ष कुमार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ अब्दुल आमिर अंसारी आदि उपस्थित रहे