कार्यक्रम, नहीं मिली प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुनासर नाथ शिव मंदिर जाने की फुर्सत शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन हुआ। जहां आज के उनके कार्यक्रम के अनुसार बंडा के नानकपुरी गुरुद्वारे के साथ ही सुनासरनाथ स्थित सुप्रसिद्ध शिव मंदिर पर भी पूजन का कार्यक्रम सुनिश्चित था। लेकिन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नानकपुरी गुरुद्वारे में आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करके वहीं से वापस लौट गए। उनको इतना भी समय न मिला कि सुनासर नाथ मंदिर जाकर वहां माथा टेक पाते। जबकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुनासरनाथ मंदिर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तमाम तैयारियां कर रखी थी। मंदिर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत सत्कार से लेकर पूजन कराने तक के लिए पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी लगाया गया था। और तो और पूजन के लिए मथुरा से विद्वान पंडित को भी मंदिर में बुलाए गए थे। लेकिन अति व्यस्त पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भगवान इंद्र की तपोस्थली सुप्रसिद्ध सुनासरनाथ शिव मंदिर पर आने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया और सीधे शाहजहांपुर की ओर रुख कर दिया। जिससे मंदिर पर डटे कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी और वह मायूस होकर वापस लौट गए। अखिलेश यादव के सुनासीर नाथ मंदिर ना आने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।