शाहजहाँपुर-UP/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मन्त्री अखिलेश यादव ने जनपद में कई जगह आयोजित कार्यकर्मों पुवायाँ, बण्डा शाहजहाँपुर नगर में शामिल हुये । कुँ जयेश प्रसाद के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें कुँ जयेश प्रसाद ने तेरह सौ लोगों के परिवार सहित मिलकर थामा साईकिल का दामन । अखिलेश यादव ने साइकिल का झण्डा धमाकर सपा में किया शामिल। जयेश प्रसाद को नगर विधान सभा से जताई जा रही है सपा से विधान का टिकट मिलने की सम्भावना ।