शाहजहांपुर पंडित रामप्रसाद विस्मिल मेडिकल कॉलेज मे जहाँ चिकित्सा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जाते है तो तम्बू सामियाना लगाकर फूल वर्षा दिये जाते है और सुन्दर सुन्दर फोटो और बीडीओ चैनलो पर चला दिये जाते है तो वही मरीज और तीमारदार एक एक बूंद पानी के लिये भटकते है क्योंकि पानी की मशीन खराब पड़ी है मरीजों के तीमारदार अस्पताल के बाहर जाकर पानी ला रहे हैं भारी अव्यवस्था है।अगर सम्बंधित अधिकारियों की सैलरी रुक जाये तो बंदी से लेकर धरना भी शुरु कर देगें पर जिस जनता के लिये नौकरी करते है उनकी कोई परवाह नही।जबकि निरीक्षण आये दिन होते है पर कौन से लैन्स एवं आँखों से होते है या फिर निरीक्षण ही कुछ अलग और अन्य स्थानो के होते है जिन्हे देखकर सब कुछ ठीक पर मोहर ठोक दी जाती है।और जिलाधिकारी इन्द्र बिक्रम सिहं भी अस्पताल मे उसी दिन भंवरे की भाँति मंडराते पाये जाते है जब चिकित्सा मंत्री अस्पताल मे प्रवेश करते है क्योंकि पूरा आशीर्वाद प्राप्त है किसका पता नही।