शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने महर्षि वाल्मीकि जयंती को भव्य रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया है। यह बात सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि ने निकट शहीद उद्यान पार्क स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में भगवान बाल्मीकि की जयंती के तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राम मन्दिर, हनुमान मन्दिर व महर्षि बाल्मीकि मन्दिर आदि स्थानों पर प्रदेश सरकार की मंशानुसार रामायण पाठ का कराया जाएगा। श्री सुरेंद्र नाथ ने कहा है कि भगवान बाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर तहसील,ब्लॉक व नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले प्रमुख राम मंदिर, हनुमान मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर आदि स्थलों पर रामायण का पाठ आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत हनुमत (धाम हनुमान मंदिर), शहीद उद्यान स्थित महर्षि वाल्मीकि मन्दिर, प्रेम नगर रोजा कॉलोनी स्थित महर्षि वाल्मीकि मन्दिर, बाईबाग कैंट स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर आदि स्थानों पर रामायण का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर में वाल्मीकि जी की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री वरुण सिंह, श्री शालू वाल्मीकि, प्रदीप, मनोज आदि उपस्थित रहें।