में कामयाब हो रही है.अलहम्दुलिल्लाह,पूरे मुल्क में बहुत ही तेज़ी से मैगज़ीन से घर घर पहुंच रही है । और हज़ारों की तादाद में पाठक मैग्ज़ीन को पसंद कर रहे हैं।और इस मैगज़ीन से कौम की मां बेटियों को दीनी तालीम आसानी से घर बैठे दिलाई जा रही। और सैकड़ों मसले हल भी हो चुके हैं ।इस मैगज़ीन के ज़रिए से काफी मियां बीवी के जोड़े टूटने से बच गए।और कई मुस्लिम लड़कियां हिन्दू लड़कों से शादी करने वाली थी वो भी शिरक करने से बाज़ आ गयीं।सदा ए बुलंद को हदिया करते हुए प्रोफ़ेसर मुबीन सिद्दीक़ी, क़ारी क़ासिम रज़ा, हाफ़िज़ क़ासिम अख़्तर वारसी,क़दीर खान को अल-मुश्किल कुशा नेशनल सोसायटी ख़ानक़ाह के गद्दीनशीं/संपादक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष- जनाब शेख़ मौलाना शाही पता- बारादरी, नि, पक्का तालाब, शाहजहांपुर, उ, प्र