तनवीरशाहजहांपुर बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से एक ओर जनमानस घर से बेघर हो गया है तो वहीं किसान अपनी बर्बाद फसलें देखकर बदहवास हो गयें है। वही सरकार द्वारा मुआवजे की घोषणा न होने से विपक्ष बीजेपी सरकार को घेरने की फ़िराक में नजर आ रहा है। जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी ने खिरनीबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
वहीं सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान पहले से ही परेशान हैं तो वही अचानक हुई मूसलाधार बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है। इस आपदा में भी सरकार की ओर से मुआवजे का कोई भी ऐलान न होना सरकार का किसानों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया दर्शाता है। ज्ञापन में सरकार से मांग की गयी है कि अलग अलग टीमो का गठन करके सरकार पूरी निष्पक्षता से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दे।अन्यथा की स्थिति में समाजवादी पार्टी इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगी।इस मौके पर विधायक शरद वीर सिहं,राजेश वर्मा,पंकज वर्मा सर्राफ,प्रदीप तिवारी पिन्टू,उपेन्द्र पाल सिहं,कपिल सिहं,शहनवाज़ खाँ,तैयव खाँ,छोटे कुरैशी,आनंद शुक्ला,गायत्री वर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।