:- जनपद के अमर शहीद काकोरी कांड के अमर बलिदानी शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती के अवसर पर शहर की एहसास वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने शहर के मोहल्ला एमन जई जलाल नगर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खान की मजार पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर असलम खान ,मुमताज़ अली,मोहमद शाहज़ाद, फहमीन खान, आमिर, सलमान, सरफराज,शादाब,सुब्हान खान आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।