लक्ष्य के सापेक्ष्य 102 प्रतिशत लोगों को लगाया कोविड का पहला टीका चिकित्सा अधीक्षक बंडा व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को डीएम ने किया सम्मानित शाहजहांपुर, 25 अक्टूबर 2021 | देश में 100 करोड़ कोविड टीकाकरण की बेमिसाल उपलब्धि में जनपद ने डब्लूएचओ, यूनिफेस और यूएनडीपी के सहयोग से लगभग 20.17 लाख टीकाकरण का योगदान दिया है | जनपद के ब्लॉक बंडा ने लक्ष्य के सापेक्ष्य 102 प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला टीका लगाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी उपलक्ष्य में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और सहकारी समिति के चेयरमैन डीपीएस राठौर ने डा. मनोज कुमार मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा और डा. पुष्पेन्द्र कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | इसके साथ ही आईएपी (इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स) संगठन द्वारा डब्लूएचओ और यूनिसेफ के मोबिलाईजेशन पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए कोरोना बचाव पर आधारित प्रिंटेड 100 टी-शर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की गयी |इस मौके पर डीपीएस राठौर चेयरमैन सहकारी समिति ने कहा कोरोना संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है | टीकाकरण हम सभी को सारे काम छोड़कर सबसे पहले करवाना चाहिए | यह हम सभी के लिए गर्व की बात है | हमारे देश में सबसे पहले कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा बहुत ही कम समय में वैक्सीन तैयार कर ली गयी और हम सभी को अपने देश की बनी वैक्सीन लगी | अब तक देश में 100 करोड़ टीकाकरण किया जा चुका है जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा के चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार मिश्रा और डा. पुष्पेन्द्र कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के कार्य की सरहाना की और सभी ब्लाकों को जल्द से जल्द शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करके जनपद को कोविड मुक्त बनाने की बात कही | उन्होंने कहा कि बंडा ने जनपद में एक अलग पहचान बनायी है | सभी बंडा से सीख लेते हुए जल्द से जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें | कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों को तुरंत टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें | प्रथम डोज लगवाने वाले सभी लोगों को समय से दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें | लोगों को बताएं कि दोनों डोज लगने के बाद ही आप पूर्ण रूप से सुरक्षित होते हैं | कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को कोविड की दोनों डोज लगवानी बहुत जरुरी है | दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें डा. एस.पी गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा. मनोज कुमार मिश्रा और डा. पुष्पेन्द्र कुमार को बधाई दी और हमेशा बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया | इसके साथ ही जनपद के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनपद में चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें | समुदाय के लोगों में टीकाकारण को लेकर बहुत जागरूकता आयी है | टीकाकारण से वंचित लोग कोरोना को मात देने के लिए टीका सत्रों पर टीका लगवाने के लिए पहुंचे रहे हैं | जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है वह जल्द से जल्द टीकाकरण जरूर करवाएं l समय से दोनों डोज लगवाएं डॉ. पुष्पेंद्र कुमार – जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया – देश ने 100 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया है |वहीँ जनपद ने लगभग 20 लाख का लक्ष्य प्राप्त किया जनपद में अनुमानित 21.72 लाख लोगों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य है इसके सापेक्ष्य जनपद में 24 अक्टूबर तक 15.57 लाख लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाकर आंशिक प्रतिरक्षित किया जा चुका है जो कि लक्ष्य का लगभग 72 प्रतिशत है | इसके साथ ही 4.59 लाख लोगों को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगाकर पूर्ण प्रतिरक्षित किया जा चुका है, जोकि प्रथम डोज का लगभग 30 प्रतिशत है जनपद में अब तक कुल 20.17 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं डा.मनोज कुमार मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में कोविड टीकाकरण का कार्य किया | समय समय पर जिलाधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी का मार्ग दर्शन और डब्लूएचओ, यूनिफेस यूएनडीपी और सीफार का सहयोग मिलता रहा इसके साथ ही सभी एएनएम् और ब्लॉक टीम ने बहुत ही निष्ठा से कार्य किया | इस सफलता में सभी का सहयोग रहा है | सभी के सहयोग से यह उपलब्धि मिली है डा. मिश्र ने बताया – बंडा में अनुमानित 1.38 लाख लोगों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य था इसके सापेक्ष्य 1.41 लाख लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाकर आंशिक प्रतिरक्षित किया जा चुका है, जोकि लक्ष्य का लगभग 102 प्रतिशत है | इसके साथ ही 25136 लोगों को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगाकर पूर्ण प्रतिरक्षित किया जा चुका है, जोकि लक्ष्य का लगभग 18 प्रतिशत है बंडा में अब तक कुल 1.66 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं इस दौरान सहकारी समिति के चेयरमैन डीपीएस राठौर, हुदा जेहरा डीएमसी यूनिसेफ, कुमार गुंजन एसएमओ डब्लूएचओ, शशिबिंद शुक्ला यूएनडीपी ,सुखवीर सिंह सीफार सहित आईएएपी के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया