शाहजहांपुर में सूदखोरों का बढ़ता आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। एक के बाद एक मामला जब खुलता है तो उसे देखकर न सिर्फ अधिकारियों के दांतो तले जुबान दब जाती हैं बल्कि सुनने वालों के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि लंबे अरसे से जो मामले सामने आएं हैं उसमें एक ही व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है और ज्यादातर मामलों में महिलायें ही पीड़ित नजर आ रही है।ताज़ा मामला थाना रोजा क्षेत्र के लोधीपुर की रहने वाली रीना मिश्रा से जुड़ा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक एस आनंद से मिलकर बताया कि धर्मवीर यादव उर्फ सोनू नाम के व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उससे उसके मकान का फर्जी तरीके बैनामा करा लिया। पीड़ित महिला के मुताबिक उसके मकान की वास्तविक कीमत 12 लाख रुपये के करीब है।जबकि आरोप है कि उक्त सोनू यादव ने उससे वह मकान साढ़े चार लाख में धोखाधड़ी करके लिखवाया था और उसकी कीमत के जो चेक दिया थे वह भी बाउंस हो गए।
अब पीड़ित महिला का कहना है कि उस पर मकान खाली करने का दबाब बनाया जा रहा है। अपने ही घर मे वह लोग डरे व सहमे हुए जीवन जीने को मजबूर हैं। बहरहाल शाहजहांपुर में सूदखोरों का आतंक किसी से छिपा नही है अभी डेढ़ साल पहले शहर के दवा व्यापारी की परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या की दिल दहला देने वाली घटना लोगो को भुलाए नही भूलती। उस पर इस तरह के मामले भी कम गम्भीर नही है।