-भट्टा स्वामी पर जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप खुटार-शाहजहांपुर। खुटार-मैलानी रोड पर हीरपुर गांव के पास स्थित एक भट्टे पर मजदूरी का काम करने वाले ठेकेदार आविद हुसैन ने दर्जनों महिला मजदूरों व उनके बच्चों के साथ थाने में सामूहिक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि भट्टा स्वामी उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा है जिसको लेकर वह काफी परेशान हैं शुक्रवार को भट्टा स्वामी ने मजदूरी का पैसा देने से साफ मना कर दिया और भागने को कहा और जान से मरवाने की धमकी भी दी।मजदूरों ने पुलिस से मदद की माँग की है।