शाहजहाँपुर—ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार तथा पूर्णिमा तिथि के उपलक्ष में *साई एजेंसीज* के द्वारा कच्चा कटरा मोड़ पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर शिकंजी एवं शरबत का राहगीरों को रोक-रोककर वितरण किया गया। जिसमें अभिषेक अवस्थी सहित अंकित अवस्थी, शौर्य अवस्थी, मनोज शुक्ला दिव्यांश गुप्ता प्रांशु गुप्ता, मोहित भारद्वाज , प्रशांत कश्यप, रामप्रसाद, विशव सक्सेना, आशु बाजपेयी आदि ने स्टाल लगाकर सार्वजनिक वितरण कर बाबा के चरणों में सेवा की ।