शाहजहांपुर। श्रम व रोजगार मन्त्रालय भारत सरकार के विभाग दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड निदेशालय बरेली द्वारा इंटक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों के असंगठित व मनरेगा मजदूरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विकास खण्ड भावलखेड़ा की ग्राम सभा पसगवां के ग्राम मौलागंज में आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित श्रमिकों को वरिष्ठ शिक्षाधिकारी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार नौकरियों के स्थान स्वरोजगार के माध्यम से स्वाबलंबी बनाने पर सर्वाधिक जोर दे रही है। इसके लिए कौशल विकास व अन्य विभागों से प्रशिक्षण देकर बैंकों से ऋण दिलाया जा रहा है। इंटक जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा ट्रेड यूनियन का उद्देश्य मजदूरों को पात्रता के अनुसार उन्हें न्याय दिलाना है। साथ ही श्रमिकों को योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कांट के ग्राम भड़ेरी के श्रमिकों का यदि बीमा होता तो उनके परिजनों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता स्वतः मिल जाती। इसलिए श्रमिकों को जागरूकता की आवश्यकता है।श्रमिकों को युवा इंटक जिला अध्यक्ष शान मोहम्मद खान व सचिव हरी राम कश्यप ने भी आवश्यक जानकारी दी। शिविर के आयोजन में धर्मेंद्र वर्मा, शेर बहादुर प्रजापति, मनमोहन, सूरज पाल वर्मा व पूजा कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।

पवन कुमार सिंह जिला अध्यक्ष इंटेक् शाहजहांपुर