शाहजहाँपुर-UP/पं0 राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती को लेकर पुरा प्रशासन तैयारियों में जुटा है। दिनंाक 11.06.2022 को पं0 राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ ही जनपद में अन्य कार्याक्रमों का आयोजन भी किया जाना है। बिस्मिल जयंती पर मुख्य सचिव का भी जनपद में आगमन है जिसकी तैयारिया निरन्तर चल रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी उमेंश प्रताप सिंह तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी टाउनहाल स्थित आर्य समाज मन्दिर पहुचें। आर्य समाज मन्दिर में बने पं0 राम प्रसाद बिस्मिल कक्ष का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा आर्य समाज मन्दिर के सरक्षक के साथ उन्होने मन्दिर में बनी लाइब्रेरी एवं मन्दिर के सम्पूर्ण परिसर तथा मन्दिर में बने कक्षो के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पं0 राम प्रसाद बिस्मिल कक्ष के साथ ही मन्दिर के अन्य कक्षो को व्यवस्थित करने एवं साफ-सफाई हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित करने को कहा। उन्होने कहा कि कक्ष की साफ-सफाई व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाए इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पं0 राम प्रसाद बिस्मिल कक्ष के निरीक्षण के दौरान आर्य समाज मन्दिर के सरक्षक से उनके जीवन से सम्बन्धित तथ्यों के बारे में जानकारी ली।