शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इन्द्र बिक्रम सिहं ने ददरौल विधानसभा भाजपा विधायक मानमेन्द्र सिहं को आपने पास बैठाकर ट्रेक्टर लेकर चल दिये इस प्रकार ट्रेक्टर की सबारी का लुप्त उठाया।वाकई कमाल का ब्यक्तित्व है इन्द्र बिक्रम सिहं का इससे पहले भी कई करतब कर चुके है।जैसे अस्पताल मे पहुंचे तो रोटी बनाने लगे,मेला मे पहुंचे तो एक माता जी की डांट खाई और मिट्टी के खिलौने खरीदे ।बिल्कुल एक आईएएस की फीलिंग महसूस नही होने देते है अगर बुजुर्गों मे पहुंचते तो बुजुर्ग वन जाते है और बच्चों को मिलते तो बच्चे वन जाते है और किसी को डांटना होता हो तो भी ऐसे डांट देते है जैसे एक आम आदमी या परिवार के सदस्य की तरह जो शब्द जिव्हा पर आये कहकर डांट दिया पहले तो हम भी समझे की एक जिलाधिकारी की भाषा शैली ऐसी नही होनी चाहिए पर अब महसूस हो रहा है कि वह शाहजहांपुर मे जिलाधिकारी वनकर आये ही नही वह तो एक अभिवावक,एक बेटा,एक भाई,एक मित्र वनकर आये है अगर कभी कोई गलती भी हुई तो स्वीकार भी कर ली।
बैसे ऐसे अधिकारियों के इतिहास भी वनते है जो जाने के बाद वर्ष,वर्षों याद किये जाते है।