शाहजहांपुर मैं उस समय हड़कंप मच गया जब परिवार से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या के धमकी देने लगा । युवक पारिवारिक क्लेश से परेशान है जिसके चलते वह पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा इस बात की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उसे उतारने का काफी प्रयास किया गया प्रशासन के काफी समझने पर बमुश्किल युवक पानी की टंकी से नीचे उतारा गया पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओसीएफ ग्राउंड की पानी टंकी का है जहां थाना सिधौली का बड़ा बन गांव का रहने वाला रामचरण अपने घरेलू कलह से परेशान था इसके चलते आज वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा इस बात की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मौके पर पहुंचे कर प्रसासन बा पुलिस के अधिकारी उसे मनाने में जुट गए हैं। काफी मस्कत करने के बाद युवक को बमुश्किल नीचे उतारा जा पाया गया पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले आई है और आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी