शाहजहांपुर। भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने नगर आयुक्त को प्रेषित पत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज चौराहे से वन विभाग की ओर जाने वाले मार्ग पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से यहां स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। जो कि कुछ दिन के बाद ही खराब हो गईं। पूरे मार्ग पर अंधेरा रहता है। इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अराजक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है जोकि राहगीरों के साथ में आए दिन घटनाएं घटित कर रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से उक्त स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कराने जाने की मांग की है।