शाहजहांपुर के थाना तिलहर के अभियुक्तगण मोहम्मद अली कम्प्यूटर अनुदेशक,प्रधानाध्यापक अनिल कुमार,सहायक अध्यापिका साजिया सर्व नियुक्ति जूनियर हाईस्कूल राईखुर्द थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 328/2023 धारा 354/352/120B IPC व 7/8/16/17 पास्को एक्ट तथा 3(2)(va) SC/ST ACT बाबत अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा एक दूसरे के सहयोग से धानुक जाति की नाबालिंग लकडियो व अन्य जाति की लडकियो के साथ छेडछाड व अश्लील हरकते करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना प्रयांक जैन क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदय द्वारा सम्पादित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.05.2023 को जूनियर हाईस्कूल राईखुर्द थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर में अभियुक्त द्वारा स्कूल की छात्राओ के साथ छेडछाड करने के कारण काफी ग्रामवासी एकत्रित होकर उत्तेजित हो गये थे। जिससे शान्ति व्यवस्था प्रभावित रही थी तथा मौके पर उच्चाधिकारीगण द्वारा पहुँचकर ग्रामवासियो को समझा बूझाकर आश्वासन दिया गया था तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के आदेश के अनुपालन में उक्त अभियोग के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद अली (कम्प्यूटर अनुदेशक नियुक्ति जूनियर हाईस्कूल राईखुर्द थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर) पुत्र फिरासत अली नि0मो0 खलील गरबी निकट अम्बा टाकीज थाना कोतवाली चौक जनपद शाहजहाँपुर के विरुद्ध साक्ष्य संकलन उपरान्त आज दिनांक 15.05.2023 को समय करीब 13.20 गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के पश्चात नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है तथा शेष अभियुक्तगण के विरुद्ध गहनता से विवेचना की जाएगी।