यूपी के शाहजहांपुर में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशन में नगर निकाय निवार्चन 2023 के दृष्टिगत मतदान को निष्पक्ष व सफल बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना काट जयशंकर सिंह के नेतृत्व में थाना काट की पुलिस टीम द्वारा अभायन रोड से नगर निकाय चुनाव में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के सरगना मुबीन अख्तर पुत्र लईक निवासी नास्तारा अभायन रोड थाना कांट को एवं सह अभियुक्तो एहसान पुत्र नन्हे उम्र 28 वर्ष निवासी मो० पट्टी पश्चिमी थाना कांट व जफर पुत्र जलील अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी नास्तारा अभायन रोड थाना कांट सहित कुल तीन लोगो को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से एक अदद लैपटाप, प्रिन्टर तीन अदद मोबाईल फोन, 44 असली आधार कार्ड व 55 फर्जी आधार कार्ड, वोटर लिस्ट वोट की पर्चिया, लैमिनेशन मशीन बरामद फर्जी आधार कार्ड बरामद । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस मौके पर थाना कांट वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार,कांस्टेबल विक्रान्त मलिक ,दिनेश कुमार, शुभम सिंह,सौरभ कुमार मौजूद रहे।