शाहजहांपुर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान पहुंचे। उन्होंने मंच से विरोधियों पर निशाना साधा और सरकार की योजनाओं को गिनाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के महापुरुषों ने लगातार सकारात्मक कार्य किया है। निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील करने आया हूं। नगर निगम बनने की बहुत बड़ी बात होती है। प्रति व्यक्ति की आए बढ़ जाती है। जिले और प्रदेश की जीडीपी बढ़ जाती है।नगर निगम उसका आधार होता है। पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है।उन्होंने कहा कि हमने माफियाओं की गर्मी दूर कर दी। भीषण लू चलने की जगह चुनाव चल रहे हैं। दुनिया में कहीं भी संकट आता है तो दुनिया भारत की तरफ आशा की नजर से देखती है। भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को आवास की योजना दी। कोरोना काल के दौरान अस्सी करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। ऐसा तो अमेरिका जैसे देश में भी नहीं हुआ। विकास की कोई योजना हो, तीन मंत्री शाहजहांपुर के हैं तो कोई भी योजना यहां जरूर आती है
25 इलेक्ट्रिक बसें शाहजहांपुर की शोभा बढ़ा रही हैं। सीएम की जनसभा के दौरान मंच पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद समेत महापौर प्रत्याशी अर्चना वर्मा व नगर पंचायत के प्रत्याशी मौजूद रहे।