शाहजहांपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की आज 36 वी पूर्ण तिथि आज एसोसिएशन के नगर कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई गई।सर्वप्रथम बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किए गए।इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक दीप श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को शुरू करने के लिए सबसे पहले पोस्ट कार्ड के माध्यम से पूरे प्रदेश के पत्रकारों को जागरूक किया और संगठन बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को इकट्ठा करने का जो प्रयास किया है वह आज एक छोटा सा पौधा वृक्ष बनकर पूरे प्रदेश में नहीं कई अन्य प्रदेशों में भी यह संगठन काम कर रहा है।वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शाहजहांपुर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो इस संगठन के पदाधिकारी तत्काल ही उसकी मदद के लिए आगे बढ़ते हैं उन्होंने हर संभव संगठन को सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि हम एसोसिएशन से जुड़े सभी पत्रकारों के लिए हर समय तत्पर रहेंगे।पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बाबू बालेश्वर लाल के जीवन पर प्रकाश डाला तथा आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में अंकित जोहर, अभिषेक सिंह चौहान, मुबारक अली, शुभम श्रीवास्तव, पंडित विमलेश कुमार, विवेक वर्मा, जलालुद्दीन सिद्दीकी, रामनिवास शर्मा, मो0 उवैस, फैजान खान,महेंद्र चावला, जुबेर अंसारी, नीरज कुमार,लक्ष्मी कनौजिया,राम निवास शर्मा, अमित सक्सेना, L, K मिश्र सहित तमाम पत्रकार उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन बरेली मोड़ स्थित संगठन के ऑडिटर राम प्रकाश गुप्ता के नगर कार्यालय पर संपन्न हुआ।