8 महीने बाद फिर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. इस अतिरिक्त अभियान में 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जा रही है. इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूफिया खान द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई.उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 तक पोलियो को जड़ से मिटाने का लक्ष्य रखा गया है और पड़ोसी देशों से लोगों के आवागमन से संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पल्स पोलियो अभियान को सक्रिय रखा गया है.
जनपद में रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया इसमें पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई। यह खुराक जनपद के पोलियो बूथों पर पिलाई गई। इसके बाद 29 मई से तीन जून तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाएंगी। पल्सपोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पोलियो बूथ, ट्रांजिट बूथ, मोबाइल टीम तथा घर-घर भ्रमण के लिए टीमें बनाई गई हैं। अभियान के सुपरविजन के लिए सुपरवाइजर, ब्लॉक स्तरीय पर्यवेक्षक और जोनल अधिकारी भी नामित किए गए हैं