र:-गाडगे यूथ ब्रिगेड द्वारा सामाजिक चेतना सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान व विभिन्न अधिवक्ताओं ने समाज को आगे बढ़ाने हेतु, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुटता, अंबेडकर बाद, गाडगे बाद, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई, कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे महाराज एवं बहुजन समाज पुरुषों की पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करते हुए की गई, इसी मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मशाल मास्टर ने की इसी मौके पर ओमवीर सिंह, प्रदेश संयोजक स्टेट सीपीडी उत्तर प्रदेश, जिला अध्यक्ष रजनीश कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मथुरा, जिला अध्यक्ष सर्वेश कनौजिया, जिला महासचिव शरद कनौजिया, अल्लाहगंज संरक्षक अरविंद वर्मा, तहसील प्रभारी जलालाबाद राममिलन, नगर अध्यक्ष तहसील कलान राजेश कुमार मथुरा, नगर उपाध्यक्ष अल्लाहगंज आसाराम चौधरी, कश्मीर सिंह एवं अन्य साथियों ने ग्राम प्रधान रतीराम देहना, ग्राम प्रधान नंगला दमन रामपाल, सुबोध दिवाकर , ओमेंद्र पाल, प्रमोद कुमार ,नंदकिशोर ग्राम दहेना ,ग्राम कोला से रामराज, वीरेंद्र ,अनिल ,राकेश ,रजनीश, अमरपाल ,राम लड़ाईते ,राम शंकर, खुशीराम ग्राम चौदउरा बहादुरपुर, ग्राम चिलाऔ से रामफेर, रामासरे, ग्राम चौकी आजमपुर से आलोक कुमार, सरोज कुमार, ग्राम दहेना जनडेल सिंह, ग्राम लक्ष्मणपुर से धन्नीलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे! कार्यक्रम की व्यवस्था विमलेश कुमार, प्रधान पति श्रीमती रेनू देवी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन सुधीर दिवाकर जिला उपाध्यक्ष गाडगे यूथ ब्रिगेड शाहजहांपुर द्वारा किया गया है!