शाहजहांपुर। आज नई दिल्ली में मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से भेंट कर नई दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस तथा तेजस एक्सप्रेस के संचालन के संबंध में एक पत्र सौंपा।
पत्र के माध्यम से मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक शहर हैं। वर्तमान समय में बंदे भारत ट्रेन की मांग हर रूट पर चल रही है। उपरोक्त तीनों शहर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े होने के कारण यहां पर व्यवसायियों तथा सरकारी अधिकारियों का निरंतर आना-जाना दिल्ली से लखनऊ के लिए बना रहता है। इस रूट पर कोई भी शताब्दी ट्रेन नहीं चलती है। अनेक जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों ने अनुरोध किया है कि उक्त रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस तथा तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कराया जाए। जिससे लोगों को दिल्ली, लखनऊ जाने में काफी सहूलियत हो।मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से मांग की है। कि मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर के रास्ते लखनऊ तक वंदे भारत तथा तेजस एक्सप्रेस का संचालन करवाया जाए। जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल सके।