शाहजहांपुर यूपी में मीरानपुर कटर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा सोमवार को कटरा नगर में स्कूली बाद यंत्रों और सैकड़ों स्वयंसेवकों के साथ पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन की शुरुआत काशीनाथ मिल से निकलकर बाजार होते बजरिया बाजार होते हुए आदर्श इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई साथ ही साथ लोगों ने भारत माता के जयकारों के साथ स्वागत किया। नगर के लाला काशीनाथ मील के प्रांगण में जमा हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने शांतिपूर्वक नगर के मुख्य मार्गों पर दंड के साथ पथ संचलन निकाला। इस दौरान आदर्श इंटर कॉलेज के स्कूल के छात्र का वाद्य यंत्र भी पथ संचलन में लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान पथ संचलन लाला काशीनाथ मील से शुरू होकर नगर के मोहल्ला बजरिया,बाजार मार्केट,मेन चौराहा,रामनगर कॉलोनी आदि मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को जिसने भी देखा वह उनके अनुशासन और स्थिति को देखकर हतप्रभ रह गया।युवक,बच्चे,वृद्ध सभी आरएसएस के गणवेश और हाथ में दंड लेकर एक दूसरे से कदमताल करते दिखाई दिए।स्वयंसेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा का नगर वासियों ने स्वागत किया।पथ संचलन में जिला कार्यवाह अनिल जी, ईशपाल सिंह विभाग संपर्क प्रमुख, मुख्य वक्ता श्रीमान सुरेश शर्मा,सह जिला संचालक वीरेंद्र जी,नगर संचालक अनूप अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ प्रियंक गंगवार, नगर कार्यवाह दीपक शर्मा, रजत शर्मा, एडवोकेट अनुज कुमार गुप्ता,आदि गुप्ता,पवन भारत जी, रोहित जी, देवदत्त पाठक, अर्जुन, सुधाकर, संदीप त्रिपाठी, मोहित गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, पारस गुप्ता, सुनील गंगवार, अमन गुप्ता, गौरव शर्मा के साथ सैकड़ो स्वयं सेवक शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा