उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के शैक्षिक सत्र 2021, 22 में एम. ए. फाइनल फारसी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह 2022 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर राशिद हुसैन को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शहर के मोहल्ला एमन जई जलाल नगर के रहने वाले राशिद हुसैन को भेजे बधाई पत्र में महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुभकामना संदेश में कहा कि आप भविष्य में अपना सतत् प्रयास जारी रखेंगे और आपने अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे प्राप्त करते हुए देश का गौरव बढ़ायेंगे।राज्यपाल का बधाई पत्र पाकर राशिद हुसैन ने महामहिम के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। प्रफुल्लित राशिद ने कहा कि इससे उनका मनोबल बढ़ा है। वह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बता दें कि राशिद ने हिन्दी और उर्दू में भी परास्नातक किया है। वह लेखन, कला एवं साहित्य से जुड़े हैं। राशिद को शिक्षा एवं साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है।