14 फरवरी को होने वाले चुनाव में भाकियू नहीं करेगा मतदान- महेन्द्र पाल शाहजहांपुर। विभिन्न मांगों को लेकर बीते 01 दिसंबर से खिरनीबाग रामलीला मैदान में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह यादव ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया, तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा और यूनियन का हर एक पदाधिकारी एक पशु जैसे गाय, भैंस, बैल, बकरी आदि के साथ अपनी गिरफ्तारी देगा तथा एक पशु अपने साथ जेल लेकर जाएगा। साथ ही 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में मतदान भी नहीं करेगा। कहा कि अप्रिय घटना घटित होने पर सारा उत्तरदायित्व शासन-प्रशासन का होगा। इस मौके पर शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा, रवि शर्मा व भारतीय किसान यूनियन भानु के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर अग्निहोत्री फौजी, महिला जिलाध्यक्ष सुखविन्दर कौर आदि मौजूद रहे।