शाहजहाँपुर मे वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर जिलाधिकारी हुए नाराज एमआईसी से जवाब तलब करने के दिए निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा है कि एसीएमओ वैक्सीनेशन सेंटरों पर राउंड करें।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आज जनपद के मोहल्ला मामुड़ी, सेंट बिलाल स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय महमंद जंगला में किए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया, मामुड़ी व सेंट बिलाल स्कूल में कम वैक्सीनेशन को लेकर जिलाधिकारी ने मोबिलाइजेशन करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा है कि घर घर जाकर संपर्क करें , यदि एक स्थान पर लोगों का वैक्सीनेशन हो गया हैं तो दूसरे स्थान पर कैंप लगाएं। उच्च प्राथमिक विद्यालय महमंद जंगला में जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जानकारी ली जानकारी लेने पर पता लगा कि बहुत ही कम संख्या में वैक्सीनेशन हुआ है अधिकतर लोग कह रहे हैं कि उनका वैक्सीनेशन हो गया है, बिना कार्ययोजना बनाए हुए कैंप लगाने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की उन्होंने एमआईसी से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।