शाहजहांपुर यूपी बरेली मोड की अजीजगंज चौकी चल रही है राम भरोसे ना ही कोई दरोगा ना ही कोई सिपाही ना ही कोई हेड कांस्टेबल चौकी पर रहता है मुस्तैद एक होमगार्ड के भरोसे चल रही है पूरी अजीजगंज चौकी चौकी के आला अधिकारी लगे रहते हैं हाईवे पर आपको बता दें कि जिला शाहजहांपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र की अजीजगंज चौकी जो कि प्रार्थी मे कुछ ही दिन पूर्व हाईवे से हटकर आवास विकास कॉलोनी में स्थापित की गई थी देखना है कि हाईवे से हटकर चौकी आवास विकास कॉलोनी में आ गई है वहां पर अजीजगंज चौकी एक होमगार्ड के भरोसे चल रही है यहां पर ना तो दरोगा जी दिखाई दे रहे हैं ना ही कोई हेड कांस्टेबल दिखाई दे रहा है और ना ही कोई कांस्टेबल दिखाई दे रहा है अब इसमें अगर कोई पीड़ित अपनी शिकायत लेकर आता है तो वह किस को शिकायत देगा और किस को अपनी पीड़िता सुनाएगा