शाहजहांपुर/तिलहर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमशुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के 187 वां सालाना उर्स शरीफ का कार्यक्रम सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने जारी कर रज़ाकारों को उर्स की तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिये है। उर्स शरीफ 13 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक कोविड 19 की जारी गाइड लाइन के अनुसार होगा इसबार भी उर्स शरीफ का प्रोग्राम फैसबुक एवं यूटीयूब पर ऑनलाइन दिखाया जाएगा।
ंमोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाह शमशुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स शरीफ की तैयारियों को लेकर सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने खानकाह पर रज़ाकारो (कार्यकर्ताओं) की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी लोग उर्स की तैयारियों शुरू कर दे और अपनी दी गयी जिम्मेदारी को निभाये। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमिया ने बताया कि सालाना उर्स शरीफ 13 फरवरी से प्रारम्भ होगा जिसमें प्रथम दिन मुशायरा होगा। 14 फरवरी को रात में मिलाद शरीफ होगी। 15 फरवरी रात 8 बजे से जलसा ईदमीलादुन्नबी होगा जिसमें सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती बिलग्राम शरीफ, मौलाना सैयद जफर मसूद अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रज़ा नूरी बीसलपुरी, मुफ्ती सैयद कफील हाशमी बरेली, शायर मुस्तफा रज़ा, मुर्तज़ा रज़ा अज़हरी बरेली, सददाम रजा कटरवी, शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंज़री, मौलाना निज़ामुद्दीन, हाफिज़ अनीस अत्तारी, हाफिज़ अब्दुल मतीन लखीमपुरी आदि को दावत की गयी है।
फूल मियां ने बताया कि 16 फरवरी को प्रातः 8 बजे से तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः 10ः00 बजे कुल शरीफ होगा। इसके बाद कव्वाली और रात 8 बजे से कव्वाली होगी। उन्होंने बताया इसबार भी उर्स शरीफ का प्रोग्राम फैसबुक व यूटीयूब पर लाईव दिखाया जाएगा। उन्होने सभी लोगों को जिम्मेदारी सौपते हुए सकुशल उर्स शरीफ कोविड 19 की गाईड के अनुसार सम्पन्न कराने के निर्देश दियें।