शाहजहांपुर दिनांक 3फरवरी2022,,,छात्र सभा समाजवादी पार्टी ने किया जनसम्पर्क आज सुबह से शाम तक छात्र सभा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने शाहजहांपुर के दक्षिण छेत्र के मऊ बासक गाँव मे डोर टू डोर लोगो से किया जनसम्पर्क और पार्टी की नीतियों को बताया कि अखलेश जी सरकार आते ही देश शहर गाँव मे एक बड़ा बदलाव आयेगा।और जनता को सारी समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा।बिजली 300 यूनूट फ्री,पेंशन भी बढ़कर मिले गी,शिक्षा,स्वस्थ भी सुधरेगा।और भी जनता की डिमांड पूरी करी जावेगी।इस से मुतासिर होकर गाँव के लोगो ने समाजवादी को वोट देने को कहा।की समाजवादी से तनवीर खां को भारी वोटो से जिताएंगे।और विधायक बनायेगे।इसमे मौजूद रहे,,छात्र सभा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह , जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह , आलिया मंसूरी , महानगर अध्यक्ष फरहान अली हैदर , समीरा खान , अशरा ,अलीशा , युथ बिग्रेड से सोनू ,ताल्लु आदि