A-9 भारत न्यूज़
शाहजहांपुर यूपी
एंकर-दुर्गा होटल से बस अड्डे जाने के लिए पुुलिस सबारियों रोक ही नही रही बल्कि खदेड़ती नज़र आती है और पूछे जाने पर धमकाते हुए एसपी का आदेश बता रही है! तैनात पुलिस कर्मियों की दबंगई उस समय देखने को मिली जब इस समस्या को कैमरे में कैद किया जाने लगा!वहीं रोडवेज बस अड्डा से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित रेलवे स्टेशन और जलाल नगर बजारिया को जाने वाले मार्ग पर तैनात पुलिस कर्म ई-रिक्शा नही जाने दे रहे हैं जिससे बस से उतर कर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को लम्बी दूरी पैदल चल कर काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है! अबैध धन उगाही कर सिर्फ ऑटो और टैंपूओं की ही निकले दिया जा रहा है या फिर पैसे देकर ही रिक्शा पास हो रहा है!रिजर्व पुलिस लाईन गेट के ठीक सामने, रोडबेज चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी, रेलवे स्टेशन तक ई-रिक्शा नही जाने दे रहे है़ं लेकिन ऑटो रिक्शा और टैंपूओं को उस संकरी सड़क पर पैसे लेकर निकाल रहे हैं! जिले में बस से आकर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की समस्यओं को दरकिनार कर पुलिस के कथित कर्मी अपनी दबंगई करते देखे जा रहे हैं और उनसे जानकारी लिए जाने पर वे इसे पुलिस अधिक्षक का आदेश बता कर स्वंय को बचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे जनता को सुविधा और सुरक्षा देने वाले पुलिस अधिक्षक की छवि धूमिल हो रही है!