शाहजहाॅपुर 28 फरवरी आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने दिनांक 27 फरवरी को कन्या कु0 रंजीता पुत्री भगवानवाई मूल निवासी सुरेन्द्र नगर बंजरंग पुरा गुजरात का विवाह सूरज कुमार पुत्र रामजी निवासी शारदा रोड शिव शंकर पुरी मेरठ के साथ राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में सम्पन्न कराया। कन्या की माॅ अपने परीबार के साथ कुछ समय से शाहजहाॅपुर निवास कर रही थी परिबार की स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह में आने वाली अडचनों को समिति के सचिव नीरज बाजपेई ने विवाह करा कर दूर किया। परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने कु0 रंजीता के विवाह की जिम्मेदारी लेते हुए। दिनांक 27 फरवरी दिन रविवार को बडी ही धूम धाम के साथ विवाह समपन्न कराया कु0 रंजीता की विदाई अगले दिन 27फरवरी दिन सोमबार को प्रातः 8 बजे की गयी। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई एवं उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष/समिति के संरक्षक सचिन बाथम संरक्षक अरबिन्द कनौजिया पत्रकार प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सक्सेना ने समिति के सहयोग से 108 वाॅ विवाह कमजोर परीबार की कन्या का सम्पन्न कराया। मो0 खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाला शाहजहाॅपुर में धूमधाम से कन्या का विवाह सम्पन्न हुआ और बडे बुजुर्गो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया इसके उपरान्त भरपूर उपहारों एवं ग्रहस्थी के सामान के साथ वधू को विदा किया गया। समिति द्वारा सम्पन्न कराया गया 108 वाॅ विवाह था। इससे पहले भी समिति द्वारा 107 कमजोर परिबार एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। आदर्श दिव्यांग कन्याण संस्था दिव्यांग वृद्ध एवं निराश्रित महिलाओं के हितार्थ कार्य करती है। शुरूआत गरीब दिव्यांग कन्याओं के विवाह से हुई। अब संस्था गरीब जरूरतमंदो की मदद भी करती है। रबिवार को खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाल में धूम-धाम से बैंड बाजे के साथ बारात आयी और विवाह की सारी रस्में एवं द्वारचार के उपरान्त जयमाल कार्यक्रम के बाद वर-वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए इस दौरान बडे बुजुर्गो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया। सभी ने आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के इस पुनीत कार्य की सराहना की एवं वर-वधू को आशीवाद देते हुए उपहार भेंट किए। इस अवसर पर सहयोग रहा। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हरिकेश मिश्रा सुबोध शुक्ला नेहा मिश्रा सत्यम कश्यप ओमकार रेनू मिश्रा अन्तरेश मिश्रा सोनू प्रजापति रबि कुमार सुनील कुमार राम रतन वर्मा पवन धुसिया अनिल कुमार पूर्व सभासद अतुल कुमार मौर्य आदि का सहयोग रहा।