शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली चौक में होली के त्योहार पर निकलने बाले बड़े लाट साहब के जुलूस को लेकर सभी धर्मो के सम्मानित व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी को बड़े लाट साहब जुलूस को निकालने बाले पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि यह जुलूस जनपद की प्रचीन परंपरा से जुड़ा हुआ है। इसमें सभी धर्म समुदाय के सम्मानित लोग समाजिक सौहार्द व भाई चारे के साथ अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते है। पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों से जुलूस का समय तथा उससे सम्बन्धित समस्त तैयारियां का विवरण प्राप्त किया। इस समय अन्य धर्मो के व्यक्तियों ने भी उन्हे आश्वस्त किया कि जुलूस को वह सभी शांति पूर्वक निकालने में अपना पूर्ण सहयोग देगें व शहर का सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान देगें। तत्पश्चात जिलाधिकारी के नेतृत्व में बड़े लाट साहब जुलूस के प्रारभिंक स्थल का पैदल मार्च कर अवलोकन किया। इसी क्रम में वह मुख्य मार्ग चौक, बाबा चौकसीनाथ मन्दिर, केरूगंज चौराहा इत्यादि का पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च कर बड़े लाट साहब के जुलूस के रूट का जायजा लिया तथा रास्ते में आने वाले अवरोधक, रूट पर टूटी सड़क गढ्डे, झूलते हुये तार एवं खुले ट्रांसफार्मर की वैरिकेडिंग करने के सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, एस.पी. सिटी संजीव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह, सी.ओ. सदर अखण्ड प्रताप सिंह कोतवाल संदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।