शाहजहांपुर/ थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र लालबाग पर
दिव्यांग रामरूप चाय की दुकान व झोपड़ी में लगी आग से सारा सामान जलकर नष्ट हो गया जिसमें गैस सिलेंडर दुकानदारी के रखे पैसे बर्तन सहित कई कई अन्य चीजें आग की भेंट चढ़ गई दिव्यांग रामरूप चाय पुड़िया बेच कर अपना जीवन यापन कर रहा था इसी दुकान में 1 वर्ष पहले और भी आग लग गई थी जिसमें भी सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया था ।